रब ने बना दी जोड़ी! 3 फीट के दूल्हे को मिली 3 फीट की दुल्हन, वायरल हुईं शादी की तस्वीरें

Picture of Chief Editor

Chief Editor

3 Feet Groom Married to 3 Feet Bride: हर किसी का अपनी शादी को लेकर एक सपना होता है. वो अपने मुताबिक अपना दूल्हा या दुल्हन चाहता है. हालांकि कुछ लोगों की प्राथमिकताएं उनकी शारीरिक बनावट के मुताबिक भी तय हो जाती हैं. मसलन छोटी लड़की को छोटा दूल्हा या छोटे दुल्हन को लंबी दुल्हन ही चाहिए होती है. ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के एक दूल्हे के साथ, जिसकी लंबाई सिर्फ 3 फीट है. उसे अपने लिए इतनी ही लंबाई की दुल्हन चाहिए थी और वो मिल भी गई.

कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाकर भेजते हैं. आपको इस बात पर पूरा यकीन हो जाएगा, जब आप 3 फीट के दूल्हे के साथ 3 ही फीट की दुल्हन की शानदार शादी की तस्वीरें देखेंगे. इस अनोखी जोड़ी की शादी राजस्थान के जोधपुर में हुई है, जिनकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जो भी इस जोड़ी को देख रहा है, उसका यही कहना है कि भगवान सबके लिए कोई न कोई चुनकर रखता है.

3 फीट की दुल्हन, 3 फीट का दूल्हा
इसी साल 26 जनवरी को जोधपुर में ये अनोखी शादी हुई है. यूं तो शादी सामान्य शादियों की तरह की भव्य तरीके से संपन्न हुई लेकिन इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ज्यादा देर नहीं लगी. 3 फीट का दूल्हा ऋषभ अपनी उतनी ही लंबी दुल्हन के साथ स्टेज पर दिखाई दिया. दोनों ही पढ़े-लिखे हैं. जहां ऋषभ कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा है, वहीं दुल्हन एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. दोनों जब स्टेज पर पहुंचे तो लोगों ने तालियों और सीटियों से उनका स्वागत किया और उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

” isDesktop=”true” id=”5297285″ >


सोशल मीडिया पर मशहूर हुआ मिनी कपल
दुल्हन का नाम साक्षी सोनी है और उनकी ऋषभ से सगाई पिछले साल ही हो चुकी थी. उन्होंने इसके बाद ही अपना एक अकाउंट मिनी कपल के नाम से सोशल मीडिया पर बनाया और अपनी तस्वीरें शेयर करने लगे. लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं और इनके हौसले की तारीफ करते हैं. जोधपुर में शादी के बाद साक्षी अब राजसमंद में अपने ससुराल चली गई हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का सिलसिला अब भी जारी है क्योंकि शादी से जुड़े हुए वीडियो और तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स