🚩 *••||हरिनाम संकीर्तन मार्च||••*🥁
||बांग्लादेश में इस्कॉन भक्तों, मंदिरों, सनातनियों, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध व धर्म जागृति हेतु||
*:::मंगलवार, 10 दिसंबर 2024:::*
👉 दोपहर 01:00 बजे से
🎯 *ऋषिकुल मैदान से हर की पौड़ी तक* 👈
🪔आइए! अन्य सभी कार्यों को छोड़ कर हमारे भविष्य, हमारे धर्म, हमारे जीवन के सबसे अधिक महत्वपूर्ण कार्य धर्म रक्षा हेतु एवं बांग्लादेश में भगवान तथा भक्ति/धर्म रक्षा हेतु जीवन की भी परवाह न करने वाले इस्कॉन भक्तों/सनातन धर्म के संतो का साथ दे, भक्तों/ मंदिरों की रक्षा हेतु आवाज उठाए! सनातनियों /मंदिरों पर हो रहे अत्याचार, आक्रमण, हिंसा के खिलाफ़ आवाज उठाए एवं हरिनाम संकीर्तन के द्वारा भगवान से प्राथना करे, इस यात्रा में भाग लेकर धर्म के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करे। 🪷
*धर्म एव हतो हंति, धर्मो रक्षति रक्षितः।*
*तस्माद धर्मो न हनतव्यो, मानों धर्मो हतोअवधीत।।*📜
*तात्पर्य:* धर्म के नष्ट होने से मनुष्य नष्ट हो जाता है, धर्म की रक्षा से मनुष्य की रक्षा होती है। अतः धर्म को नष्ट नहीं होने देना चाहिए, प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य हैं कि इसका पालन/रक्षा करे जिससे हम सदैव सुरक्षित रहे। *[महाभारत/म.स्मृति]*
🙏 *::निवेदक-आवाहन कर्ता::* 🙏
||इस्कॉन मंदिर हरिद्वार,समस्त साधु संत समाज,सनातन धर्म हेतु समर्पित धार्मिक समाजिक संस्थान एवं समग्र सनातनी ||