राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी जम्मू कश्मीर को हाईजैक कर गैर कानूनी मीटिंग की कॉल

Picture of Chief Editor

Chief Editor

राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी की जम्मू कश्मीर इकाई को जबरन हाईजैक कर के प्रेस क्लब जम्मू में बिना क्लब की अनुमति के बैठक की कॉल दी गई है।

इस पर आपत्ति उतने पर अनुशासन अध्यक्ष को एडमिन से हटा कर उनके  लिखे सभी संदेश डिलीट कर दिए गए।

प्रदेश अध्यक्ष को भी एडमिन ओनली ग्रुप में एडमिन से हटा कर, महिला प्रकोष्ठ के कोई फर्जी प्रभारी द्वारा ग्रुप को 2 या 3 और लोगों की मदद से हाईजैक/अगवा कर के बंधक बना लिया गया है।

इस बारे में प्रेस क्लब को भी अनुशासनाध्यक्ष ने सूचित कर इस गैर कानूनी बैठक को रोकने की सिफारिश की है।

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स