कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी को जयंती पर किया याद  

Picture of Chief Editor

Chief Editor

देहरादून। क्रांतिप्रयास ब्यूरो चीफ चिराग जैन की

भारत रत्न लौह महिला एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर राजपुर रोड स्थित पुराने बस अड्डे में श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बताये हुए मार्ग पर चलने का सभी ने संकल्प लिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी अद्भुत व्यक्तित्व वाली नेत्री थीं। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बाल्यकाल से ही सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान उनके द्वारा बाल चरखा संघ और वानर सेना का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की वह चार बार प्रधानमंत्री रहीं और इस दौरान उन्होंने समाज के वंचित और गरीब तबके को भारत की आर्थिक और सामाजिक नीतियों के केंद्र में रखा।

इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि आम जनता के हित के लिए 1969 में उन्होंने साहसिक कदम उठाते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण भी किया। उन्होंने कहा कि भारत को परमाणु शक्ति बनाने का कार्य भी 1974 में उनके ही नेतृत्व में किया गया।

उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी ने केवल इतिहास ही नहीं बनाया बल्कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में उनके नेतृत्व में भारतीय उपमहाद्वीप का भूगोल ही बदल दिया गया जब पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश का निर्माण किया गया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में तथा आर्थिक, सामाजिक, और सामरिक सभी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी के नेतृत्व को कृतज्ञ राष्ट्र और कांग्रेस जन याद करते हैं। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ,अर्जुन सोनकर ,अनूप कपूर, राजेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र बिष्ट, जहांगीर खान, राहुल शर्मा, निखिल कुमार, सोम प्रकाश वाल्मीकि, राकेश पंवार, मोहन सिंह नेगी, लेखराज, गुल मोहम्मद, सुरेश पारछे, अशोक कुमार, दिनेश नेगी, दीपा चौहान, एजाज ,नमन कुमार, हिमांशु सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स