प्रार्थना – एक कविता

Picture of Chief Editor

Chief Editor

Dr Satish Chandra Sharma

प्रार्थना

 

जिन्दगी बख्शी है,

तो जीने का सलीका भी बख्श।

ज़ुबान बख्शी है मेरे मालिक,

तो सच्चे अल्फ़ाज़ भी बख्श।

सभी के अन्दर तेरी ज्योत दिखे,

ऐसी तू मुझे नज़र भी बख्श।

किसी का दिल न दुखे मेरी वजह से,

ऐसा अहसास भी तू मुझे बख्श।

आपके चरणकमल में मैं लगा रहूँ,

हे दाता ऐसा ध्यान भी बख्श।

रिश्ते जो बनाये मेरे मालिक,

उनमें अटूट प्यार तू भर।

ज़िम्मेदारियाँ बख्शी हैं मेरे पालनहार,

तो उनको निभाने की समझ भी बख्श।

बुद्धि बख्शी है मेरे मालिक,

तो विवेक बख्श।

एक और अहसान कर दे,

जो कुछ है, वो सब तेरा है,

तो फिर इस मेरी “मैं” को भी बख्श।

 

 

 

डॉक्टर सतीश चंद शर्मा 

 

 

 

मां भगवती हेल्थ केयर फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन नंबर

Up 260/23

ISO 9001 :2015

QBM248904

 

 

स्पेशलिस्ट कैंसर लीवर किडनी

हेड ऑफिस ग्राम पोस्ट सलारपुर कला नियर बाय एनटीपीसी दादरी जिला गौतम बुध नगर यूपी

 

मुख्य ब्रांच एनटीपीसी मसूरी रोड नियर मुन्नी देवी हॉस्पिटल

सेकंड ब्रांच रामलीला ग्राउंड झालू जिला बिजनौर यूपी

 

फोन नंबर 8126111369

 

डॉक्टर सतीश चंद शर्मा

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स