दीपक कोहली का राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी से त्यागपत्र अस्वीकार

Picture of Chief Editor

Chief Editor

आज राष्ट्र हिंदू वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दीपक कोहली ने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के सभी पदों से त्यागपत्र देकर सामान्य सदस्य के तौर पर संस्था में बने रहने का निर्णय लिए।

राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा को राष्ट्रीय अध्यक्षा संबोधित करते हुए दीपक कोहली ने पारिवारिक और व्यक्तिगत  कारणों से यह निर्णय लिया।

हाल ही में उनके पिताजी का निधन हुआ था और परिवार और कारोबार का सारा भोज उनके कंधों पर आन पड़ा था।

अध्यक्षा हेमा जोशी जी ने त्यागपत्र को अस्वीकार कर दिया है।

पत्र का विवरण:

*मैं, दीपक कोहली, आज आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी में अपने सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूँ। यह निर्णय मैंने अपने पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों की वजह से लिया है, कृपया करके इसे स्वीकार करके मुझे पदमुक्त करे* l

 

*मैं सदस्य रूप से संगठन में सम्मिलित रहूंगा* l

 

*इस संगठन के साथ जुड़कर मैंने जो अनुभव और स्नेह पाया, उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूँ। आप सभी के सहयोग और प्रेरणा ने मेरी इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाया है*।

 

*आप सभी के उज्ज्वल भविष्य और संगठन की निरंतर प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ हैं*।

 

सादर धन्यवाद,

दीपक कोहली

*मित्र मधुर* 🪷

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स