कभी कभी तो गीत हमारे तुम सुन लो। डा सतीश शर्मा की कविता

Picture of Chief Editor

Chief Editor

कभी कभी तो गीत हमारे तुम सुन लो

 

दिल की बातें मीत हमारे तुम सुन लो!

 

दिल से तानें झंकृत होकर बोल रहीं

अपनी धुन में अंर्तमन से डोल रहीं

दिल से ये संगीत हमारे तुम सुन लो!

कभी कभी तो गीत हमारे तुम सुन लो!

 

मौसम भी अंगड़ाई लेकर झूम रहा

चाँद सितारों को भी अम्बर चूम रहा

बनकर के मनमीत हमारे तुम सुन लो!

कभी कभी तो गीत हमारे तुम सुन लो!

 

कल कल कलरव करती कालिन्दी बोले

कृष्ण कन्हाई लिये बांसुरी जब छेड़े

मत जाओ विपरीत हमारे तुम सुन लो!

कभी कभी तो गीत हमारे तुम सुन लो!

 

बिन तेरे जग सूना सूना सा लगता

सुर व ताल अब हमें बेसुरा सा लगता

नये बने कुछ गीत हमारे तुम सुन लो!

कभी कभी तो गीत हमारे तुम सुन लो!!

डॉक्टर सतीश चंद शर्मा

 

 

 

मां भगवती हेल्थ केयर फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन नंबर

Up 260/23

 

स्पेशलिस्ट कैंसर लीवर किडनी

हेड ऑफिस ग्राम पोस्ट सलारपुर कला नियर बाय एनटीपीसी दादरी जिला गौतम बुध नगर यूपी

 

मुख्य ब्रांच एनटीपीसी मसूरी रोड नियर मुन्नी देवी हॉस्पिटल

सेकंड ब्रांच रामलीला ग्राउंड झालू जिला बिजनौर यूपी

 

फोन नंबर 8126111369

 

डॉक्टर सतीश चंद शर्मा

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स