कांग्रेस द्वारा विनोद चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन

Picture of Chief Editor

Chief Editor

 13 नवंबर 2024: देहरादून।

हमारे ब्यूरो चीफ  चिराग जैन की रिपोर्ट।

आज 13 नवंबर को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री विनोद चौहान जी के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग में प्रदर्शन कर प्रबन्ध निदेशक की गैरमौजूदगी में प्रबंधक संचार घेराव कर ज्ञापन दिया।

हम सब कांग्रेस जन आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि देहरादून में कुछ क्षेत्र धर्मपुर, रायपुर, सहसपुर,झाझरा आदि में पंच केवल नहीं डाली गई है जिससे कि बिजली चोरी और तारों का जाल बना हुआ है वहीं बिजली के बिल अत्यधिक आ रहे हैं सरकार द्वारा आदेशित है घरेलू मीटर को नं ग्राम सभा झालरा में लाइट की बहुत अधिक कटौती हो रही है जिससे की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है जबकि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी बिजली की कटौती की जा रही है दूसरी ओर प्रति यूनिट बिजली के दर अधिक है जिससे कि गरीब लोगों को बिल्ली के बिल भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा प्रदेश में प्रीपेड मीटर लगवाने की योजना चल रही है उसे निरस्त किया जाए प्रदेश की जनता के साथ यह योजना एक धोखा है एक तरफ प्रदेश सरकार सोलर लगाने की योजना की बात करती है लेकिन कुछ लोग सोलर लगवाने में सक्षम नहीं है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी दी जाए जिससे कि लोग सोलर प्लांट अधिक मात्रा में लगा सके और बची बिजली का उपयोग इंडस्ट्रियल एरिया में हो सके बिजली की लाइन को अंडरग्राउंड किया जाए जिससे आमजन मानस को तारों के जंजाल से निजात मिल सके जहां बिजली का बिल दो माह की अवधि में आता था अब 28 दिन में ही बिजली का बिल आ रहा है ऊर्जा प्रदेश होने के नाते समस्त उत्तराखंड में 400 यूनिट बिजली फ्री की जाए। देहरादून शहर में अधिकांश जगहों में जहां ट्रांसफार्मर लगे हैं वहां पर झाड़ झंकार है जिससे कि पत्ते सूखकर जमा होने के कारण आग लगने का भय बना रहता है नियमित सफाई की जाए जगह-जगह ट्रांसफार्मर की हालत खराब है उन्हें बदल जाए।
घरेलू मीटर को जोड़ने वाला केवल का घोटाला
सरकार द्वारा आदेश है कि पोल से मीटर तक 8 मीटर तार फ्री दी जाती है जबकि विभाग तार नही देता उसके पैसे लेता है। उन्होंने बिजली बिल जो 2 महीने में जितने मूल्य का आता था उतना ही अब एक महीने में मूल्य का आता है इस पर भी विरोध किया, पथरी सहारनपुर चौक व अधिकांश क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण के बाद भी पोल शिफ्टिंग नहीं हो पाई।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद जगदीश धीमान,राहुल शर्मा, संजय मौर्य, तेजिंदर सिंह रावत, मुकेश रेग्मी, आशिष गुसाई,मुकेश गुप्ता,अर्पण सलाल, ट्विंकल अरोड़ा, रचित वाधवा, संजय गुरुंग, मेघराज सिंह, राठौड़ ,नितिन चंचल, गगन छछर, ज्योति बडोनी, प्रशांत भट्ट, तरुण मारवाह, मनीष गर्ग, मोहन रावत, रिपु दमन, रवि धीमान, प्रमोद शर्मा, विजय गुप्ता मंगल रावत ,राकेश, दारा,अनिल उनियाल ,मनोज चौधरी, गौरव रावत आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स