क्या तस्वीर में आपको दिखाई दिया पर वाला कुत्ता, सफेद कारपेट का फायदा उठाकर नज़रों को दे रहा है धोखा

Picture of Chief Editor

Chief Editor

ऑप्टिकल भ्रम तस्वीरों का काम हमारी आंखों को धोखा देना होता है. वह हमारी शारीरिक, मानसिक और नजरों की क्षमता को परखती है. ऐसी तस्वीरें जानबूझकर बनाई जाती हैं जो आपको भ्रम में डाल दें और जो खोजने की चुनौती मिले, वह ढेरों मशक्कत के बाद भी कहीं नजर ना आए. जबकि वो होती सामने ही है. ऐसी तस्वीरें एंटरटेनिंग होने के साथ साथ चुनौतीपूर्ण भी होती हैं, क्योंकि ये आपका टाइम पास तो कराते हैं लेकिन अगर छुपी हुई चीज़ नजर ना आए तो दिमाग झुंझला भी जाता है.

भ्रम वाली तस्वीर में एक कुत्ते को खोजना चुनौती बन गई. क्योंकि काफी मशक्कत के बाद भी वो कहीं दिखाई नहीं दिया. तस्वीर में दिख रहा है टेबल का एक कोना और फर्श पर बिछा फर वाला कारपेट. लेकिन इस कुत्ते को खोजना है वो कहीं नहीं दिखा. 10 सेकंड के भीतर डॉगी को खोजकर अपना दिमागी कौशल साबित करने का चैलेंज दिया गया है.

तस्वीर में छुपे कुत्ते की करनी है तलाश
अभी जो तस्वीर आप के लिए चुनौती के रूप में दी गई है, उसमें आपको एक फर वाले कुत्ते की तलाश करनी है, जो घर में इस कदर छुपा है कि किसी को दिखाई नहीं दे रहा. लिहाजा कुत्ते की तलाश के लिए आप को मदद करनी होगी. तस्वीर आपको थोड़ा हैरान भी कर सकती है, क्योंकि टेबल के कोने और उसके किनारे दिख रहे थोड़े से तार के अलावा आपको सिर्फ फर्श पर फैला सफेद कार्पेट ही नजर आएगा, उसके अलावा ना तो कोई कोना है ना कोई और जगह, जहां कुत्ते के होने की संभावना जताई जा सके. ऐसे में ये तस्वीर दिमाग को घनचक्कर कर रही है.

Optical illusion

तस्वीर में दिख रही है सफेद कार्पेट पर ही लेटा हुआ है कुत्ता, फर वाले बदन के चक्कर में घुलमिल साथ गया

फर वाली कारपेट में घुल मिल सा गया कुत्ता
जिन लोगों को अपने तेज दिमाग पर गुमान है वो भी इस तस्वीर को सुलझाने में नाकाम है. अगर आप भी तस्वीर में छुपी चुनौती को सुलझाने की कोशिश करना चाहते हैं तो बता दें कि आपके पास केवल 10 सेकंड का ही वक्त होगा. जिसके भीतर आपको तस्वीर में छुपे कुत्ते को खोजना है और अपनी समझदारी तेज नजर और दिमागी कौशल का प्रमाण देना है. हां ये बात अलग है कि यह चुनौती आपके दिमाग की दही कर रही होगी और हो सकता है कुछ ही देर में आप झुंझला भी जाएं मगर जैसे ही आपको समाधान नज़र आएगा, यकीनन बेहद मज़ा आएगा. ऊपर दी गई तस्वीर में आपको जवाब मिल जाएगा. यानी वो कुत्ता घरवाले कार्पेट पर लेटा हुआ है, लेकिन वो खुद भी फर वाला है, इसीलिए कारपेट में घुलमिल सा गया है मगर तेज़ नज़र वालों को गौर से देखने पर नज़र आने लगेगी कुत्ते की आकृति.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news

Source link

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स