राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय हिन्दू गुरुजी के नई दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान हुए निधन से जबकि सभी कार्यकर्ता उबरने की कोशिश कर रहे है, कुछ मौकापरस्त तथाकथित कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप और संगठन बना लिए है।
राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के अनुशासन अध्यक्ष कुलगुर पंडित जवाहर लाल रैना ने ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहने को कहा है।
विशेषतौर पर कुलगुर एवं स्वर्गीय अध्यक्ष के गृह राज्य जम्मू और कश्मीर में इस प्रकार की ओछी हरकते अधिक होनारही हैं।
नया फर्जी ग्रुप, नया फर्जी लोगों और नए नए छुटभैय्ए नेता उबर रहे है जिनसे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
इस जुडली ने कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी गुमराह कर लिया है, इस बारे में उनसे बात कर के स्थिति से अवगत करवाया जाएगा।
भ्रम फैलाया जा रहा है कि राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी और राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के नाम से बनाया गया संगठन एक ही है। जबकि ऐसा नहीं है।
सबसे पुरानी और प्रामाणिक इकाई “राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी” है।