दौसा एसपी पद पर सागर राणा की नियुक्ति के साथ रंजीता शर्मा को मिली पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी

Picture of Chief Editor

Chief Editor

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा। दौसा एसपी पद पर सागर राणा की नियुक्ति के साथ रंजीता शर्मा को मिली पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदार

दौसा। राज्य सरकार ने जिले में कानूनी व प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत, प्रभावी बनाने के लिए दौसा जिले के नए एसपी पद पर पूर्व यातायात पुलिस उपायुक्त, जयपुर सागर राणा की नियुक्ति की है, उन्होंने रंजीता शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक, दौसा की जगह स्थान ग्रहण किया है, जो अब पुलिस मुख्यालय में एसपी (मुख्यालय) के पद पर कार्यभार संभालेंगी। साथ ही आरपीएस से आईपीएस में पदोन्नत हुए दौसा एएसपी रहे लोकेश सोनवाल को एसओजी का एसपी बनाया गया है। ऐसीम से ऐडीएम पदोन्नत विजेंद्र कुमार मीणा को लालसोट एडीएम लगाया गया है। एवं दौसा एडीएम सुमित्रा पारीक को भिवाड़ी,रामस्वरूप चौहान को एडीएम दौसा लगाया गया है।

Chief Editor
Author: Chief Editor

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स