प्रार्थना
जिन्दगी बख्शी है,
तो जीने का सलीका भी बख्श।
ज़ुबान बख्शी है मेरे मालिक,
तो सच्चे अल्फ़ाज़ भी बख्श।
सभी के अन्दर तेरी ज्योत दिखे,
ऐसी तू मुझे नज़र भी बख्श।
किसी का दिल न दुखे मेरी वजह से,
ऐसा अहसास भी तू मुझे बख्श।
आपके चरणकमल में मैं लगा रहूँ,
हे दाता ऐसा ध्यान भी बख्श।
रिश्ते जो बनाये मेरे मालिक,
उनमें अटूट प्यार तू भर।
ज़िम्मेदारियाँ बख्शी हैं मेरे पालनहार,
तो उनको निभाने की समझ भी बख्श।
बुद्धि बख्शी है मेरे मालिक,
तो विवेक बख्श।
एक और अहसान कर दे,
जो कुछ है, वो सब तेरा है,
तो फिर इस मेरी “मैं” को भी बख्श।
डॉक्टर सतीश चंद शर्मा
मां भगवती हेल्थ केयर फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन नंबर
Up 260/23
ISO 9001 :2015
QBM248904
स्पेशलिस्ट कैंसर लीवर किडनी
हेड ऑफिस ग्राम पोस्ट सलारपुर कला नियर बाय एनटीपीसी दादरी जिला गौतम बुध नगर यूपी
मुख्य ब्रांच एनटीपीसी मसूरी रोड नियर मुन्नी देवी हॉस्पिटल
सेकंड ब्रांच रामलीला ग्राउंड झालू जिला बिजनौर यूपी
फोन नंबर 8126111369
डॉक्टर सतीश चंद शर्मा