हम कैसे बेवकूफ बन रहें है
1. पहले हम दस रुपये किलो टमाटर खरीद कर ताज़ी चटनी खाते थे । अब हम 150 रुपये किलो का दो महीने पुराना टोमैटो सॉस खाते हैं ।
2. पहले हम एक दिन पुराना पानी भी नहीं पीते थे ,आजकल हम 20 रुपये वाली तीन महीने पुरानी बोतल पीते हैं ।
3. पहले हम सुबह शाम ताज़ा दूध पीते थे । आजकल हम पांच दिन पुराना थैली वाला दूध amu ताज़ा के नाम से पीते हैं ।
4. पहले हम ताज़ा जूस पीते थे अब हम 6 महीने पुराना artifical जूस real के नाम से पीते हैं
5. पहले हम ताज़ा जलजीरा पीते थे अब हम दो महीने पुराना कोल्ड ड्रिंक 60 रुपये लीटर में पीते हैं ।
6. 500 या 700 किलो वाले काजू बादाम जो शरीर की immunity बढ़ाते हैं वह हमें महंगा लगता है लेकिन 400 वाला सड़े हुए मैदे से बना पिज़ा हमको सस्ता लगता है
7 . पहले हम सुबह का बना हुआ खाना शाम को भी नही खाते थे और अब हम कंपनियो की बनी बासी चीज़े बड़े चाव से खाते हैं । जबकि हम जानते हैं कि कंपनियों द्वारा बनी हुई रेडीमेड चीजों में कई तरह के केमिकल्स preservatives के खूबसूरत नाम के तले मिलाये जाते हैं ।
क्या हमारा विकास हो रहा है या विनाश ।
क्या हम अब समझदार बन रहें हैं या बेवकूफ ।
Gupta Health Clinic & Naturo-veda Center,
Gupta Medicos Jalandhar
📲 8427792947