*प्रचंड गर्मी पड़ रही है। !*
लेकिन गर्मी से घबराओ नही , बल्कि उसे एन्जॉय करो ! पैसे धेले को मुद्दा मत बनाओ !
अगर हम कहीं हिल स्टेशन जाएगे ..तॊ लाख -दो लाख खर्च होते कि नई ??
औऱ इंडिया के बाहर ..इसका डबल-तिबल !!
…उससे अच्छा , दस-बीस हज़ार घऱ पर ही खर्च करो ..औऱ गर्मी को एक्साइटिंग बना लो !
कूलर , ए.सी. बिंदास चलाओ !!
बिल ज़्यादा आता है तॊ आने दो !!
क्योंकि ऐसा है ..कि
*”जान है ..तॊ जहान है* !!
आम , तरबूज़ , खरबूज , लीची …जमकर खाओ !
लस्सी , पना , गन्ने का रस , बेल का शर्बत ,
शिकंजी , छाछ , मठा ..etc ख़ूब चलने दो !
बस , सफ़ाई औऱ हाईजीन का ख़याल रहे !!
..आईसक्रीम कुल्फी , कोल्ड कॉफ़ी , कोल्ड ड्रिंक्स , सब पीओ !!
*घऱ को ही कश्मीर बना लो*!
…हल्का-फुल्का योगा , प्राणायाम ही करें बस्स ।
…दिमाग़ के काम भी ज़्यादा नही करें ,
रोचक औऱ मनोरंजन बातें करें !
गुस्सा टेंशन , दुःख भरी बातें अवॉइड करें !
प्रेम , दोस्त औऱ परिवार को ख़ूब समय दें !
*….कुल मिला के गर्मी को एन्जॉय करो !*
*ऐसी गर्मी बार-बार नही आती 😊😉🤭।*