जम्मू कश्मीर की सुधरते हालात को देखते हुए विश्व की अग्रणी स्किल डेवलपमेंट संस्था राप्ती ने कश्मीर में अपने नए कैंपस बनाने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया है।
इसके लिए बारामुला जिले में 50 एकड़ जमीन पर विकास कार्य आरंभ करते हुए राप्ती के कुलगुरु पंडित जवाहर लाल रैना ने बताया कि, यहां पर जम्मू कश्मीर के सबसे बड़ा फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट आरंभ किया जाएगा। इस फूड प्रोसेसिंग कॉलेज में विश्व भर से विद्यार्थी और उद्योगकर्मी अपनी दक्षता और हुनर को आगे बढ़ाने के लिए आयेंगे।
यहां, घरेलू कार्य के लिए जीवन यापन के एक महीने के कोर्स से लेकर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री, मास्टर और PhD तक करवाई जाएंगी।
क्रांतिप्रायस संवाददाता से बात करते हुए राप्ती की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा सोनिया राप्ती ने बताया कि राप्ती विशेषतः उन लोगों के लिए काम करती है जो जीवन में पीछे छूट गए है। उनको हुनर सिखा कर अन्य लोगों से भी जीवन में आगे बढ़ाया जाता है।